हल्द्वानी, दिसम्बर 25 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चोरगलिया का प्रथम वार्षिकोत्सव 'सृजन' गुरुवार को मनाया गया। छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट ने प्रथम वार्षिकोत्सव के आयोजन पर बधाई दी और बालिकाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया। उन्होंने क्षेत्रीय विकास योजनाओं एवं पलायन की समस्या पर चर्चा की। वहीं विद्यालय की आवश्यकताओं के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। प्रधानाचार्या तनुजा जोशी ने स्कूल की गतिविधियों एवं छात्राओं के प्रदर्शन के बारे में बताया। मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद राम जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख मंजू गौड़, मंजूलता, डॉ. अमिता जोशी, डीएस पडियार, पान सिंह मेवाड़ी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...