भदोही, दिसम्बर 25 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। अभोली ब्लॉक राजकीय हाईस्कूल कुढ़वा में बुधवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर लोगों को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। प्रधानाध्यापिका डॉ. चन्दना मुखर्जी के नेतृत्व में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्यअतिथि के रूप में श्रीनाथ पाण्डेय ( राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक) रहे। इस दौरान कहा कि शिक्षा के बिना सब कुछ अधूरा है। हर बच्चा ये ठान ले कि हर रोज कुछ न कुछ नया जरूर सीखना है। इसी से अपना आने वाला कल सुनहरा होगा। इस कार्यक्रम में बच्चों ने तरह-तरह के संगीत और नाटक भी प्रस्तुत की। इस मौके पर अंकित पाल, विकास शुक्ला, सहायक अध्यापिका कनकलता आदि मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...