सहारनपुर, मई 2 -- देवबंद राजकीय मॉडल महाविद्यालय कपूरी गोविंदपुर में गुरुवार को वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से मनाया। इस दौरान छात्रओं ने नृत्य, संगीत, नाटक और कविताएं आदि प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समारोह की शुभारंभ डॉ. विपिन कुमार गिरि ने दीप जलाकर किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा और सह पाठ्य गतिविधियों के संतुलन पर बल देते हुए छात्राओं को जीवन में उत्कृष्टता हासिल करने की प्रेरणा दी। प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। डॉ. शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और सामाजिक उत्तरदायित्व का विकास होता है। इस दौरान पुरस्कार वितरण समारोह में महाविद्यालय में शैक्षणिक, खेल और सांस्कृतिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने...