अल्मोड़ा, फरवरी 16 -- पीएम श्री जीबी पंत राजकीय इंटर कॉलेज खूंट का प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इंटरमीडिएट की छात्राओं ने उत्तराखंडी झोड़ा नृत्य पेश कर समा बांध दिया। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ डीईओ चंदन सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य राइंका अल्मोड़ा राजेश बिष्ट ने किया। खूंट प्रधानाचार्य अरबिन्द बिष्ट ने विद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की। अक्षिता ने मधुर गीत प्रस्तुत किए। नंदा राजजात यात्रा की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। फैंसी ड्रेस शो में बच्चों की प्रस्तुति मनमोहक रही। इसके बाद बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। यहां माधौ सिंह, सावन कुमार, दीपक रौते...