रिषिकेष, अक्टूबर 7 -- श्री रघुनाथ मंदिर प्रगति विहार में मंगलवार को 25वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव पर धार्मिक अनुष्ठान किए गए। सुंदरकांड पाठ और भजनों की प्रस्तुतियां भी दी गई। मंगलवार को प्रगति विहार स्थित श्री रघुनाथ मंदिर प्रगति विहार में वार्षिकोत्सव पर आचार्य पं. ललित त्रिपाठी और डॉ. हरीश गुरुरानी ने संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ किया और उसके बाद भजनों की प्रस्तुति दी। मंदिर समिति अध्यक्ष राकेश सिंह मियां ने कहा कि मंदिर की स्थापना को 25 वर्ष पूरे हो गए हैं। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य ने मंदिर के वार्षिकोत्सव पर श्रद्धालुओं को बधाई दी। मौके पर मेयर शम्भू पासवान, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, पूर्व मेयर अनीता ममगाईं, जयेन्द्र रमोला, पंडित विपिन जोशी, भास्कर त्र...