बक्सर, अक्टूबर 9 -- सिमरी। स्थानीय प्रखंड के छोटका सिंहनपुर गांव स्थित श्री गंगाघारी ब्रह्मबाबा का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव को लेकर ब्रह्म बाबा पूजा कमेटी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुखिया बीरेन्द्र पाठक व मनोज उपाध्याय ने संयुक्त रुप से किया। आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम लगातार 35 वर्ष से आयोजित हो रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्र के नवोदित कलाकार पवन ने गणेश वंदना से किया। कार्यक्रम में भोजपुरी गायन के एक से बढ़कर एक कलाकारों ने हिस्सा लिया। जिसे सुनकर श्रोता रातभर भक्ति के सागर में गोता लगाते रहे। मौके पर दिनेश्वर ओझा, भाजपा नेता विजय मिश्रा, तेजनारायण ओझा व धर्मपाल पाण्डेय थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...