बोकारो, फरवरी 19 -- चंद्रपुरा। एसआर इंटरनेशनल अकादमी नर्रा व तेलो का वार्षिक समारोह कई कार्यक्रमों के साथ मना। उद्घाटन झारखंड बिजली विद्युत निगम के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने किया तथा बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए स्कूल प्रबंधन की सराहना की। प्राचार्या प्रतिमा वर्मा ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। प्राचार्या ने वार्षिक परीक्षा एवं विद्यालय के विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। समारोह में बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों व ग्रामीणों ने भी भाग लिया। अकेडमिक इंचार्ज निशु कुमार गुप्ता, प्रमित कुमार, शिव शंकर मिश्रा, निशा विश्वकर्मा, विशाल कुमार, निशा वर्मा, सीमा स...