मेरठ, नवम्बर 22 -- हस्तिनापुर। ग्राम रानी नंगला स्थित राजेश पायलट इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। शुभारंभ पर विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत व वंदना गाकर अतिथियों का स्वागत किया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि सेंट्रल बैंक के प्रबंधक ऋषभदेव ने विद्यार्थियों से लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए कठोर परिश्रम करने का आह्वान किया। कहा कि छात्रों की प्रतिभा का सम्मान होना आवश्यक है, इससे बच्चों के मनोबल में उत्साह उत्पन्न होता है। बच्चे आगे अपने मार्ग को लक्षित करते हुए लक्ष्य तक पहुंचने का प्रयास करते हैं। बाबूराम धामा ने कहा कि आप सब लोग बच्चों के पठन-पाठन को ध्यान में रखते हुए उनके ऊपर दबाव न दें। विद्यालय में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्र...