अररिया, अक्टूबर 14 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि पिछले दो साल से विराटनगर के कोशी अंचल अस्पताल के मरीज और उनके अभिभावक करीब ढाई सौ से तीन सौ लोगों को मुफ्त भोजन (प्रसाद) का सेवा देते आ रहे हैं। नर सेवा नारायण सेवा के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सोमवार को संस्था ने वार्षिक उत्सव मनाया। इस मौके पर विशेष समारोह में संस्था के लोगों ने करीब पांच सौ लोगों को भोजन ग्रहण करवाया। नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक अध्यक्ष पृथ्वी कुमार अग्रवाल ने बताया कि स्वैच्छिक सहयोग से यह मानव सेवा का काम पिछले दो साल से निरंतर चल रहा है। आज तीसरे साल में प्रवेश करने पर वार्षिकोत्सव मनाया गया है। यह प्रतिदिन का कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा। इस मौके पर संस्थापक सदस्य क्रमश: देवकीनंदन अग्रवाल, विजय गोयल, संतोष अग्रवाल, रतनलाल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, पवन अग्रव...