मधेपुरा, दिसम्बर 26 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि । शहर के काशीपुर स्थित बीआर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में गुरुवार को विद्यालय का 15वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। "विरासत" जहां रिवाज बसते हैं की थीम पर आधारित कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छात्राओं ने स्वागत नृत्य से कार्यक्रम की शुरुआत की, वहीं इसके बाद नृत्य, नाटक, भक्ति और देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुति को उपस्थित अभिभावकों ने खूब सराहा। विधान पार्षद अजय कुमार सिंह ने बच्चों को मेहनत, अनुशासन और संस्कार के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विद्यालय के निदेशक डॉ. मानव सिंह ने स्कूल की शैक्षणिक उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि विद्यालय के छात्र पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। प्राचार्य म...