पाकुड़, मई 1 -- पाकुड़। प्रतिनिधि जवाहर नवोदय विद्यालय पाकुड़-2 में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर विद्यालय के प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार एवं शिक्षकों ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र, छात्राओं के द्वारा नृत्य, गीत, नाटक, रोल प्ले प्रस्तुत किया गया। छात्रों द्वारा रिकॉर्डिंग डांस भी प्रस्तुत किए गए। उनके परफॉर्मेंस को देखकर छात्र सहित विद्यालय के शिक्षकों ने भी प्रशंसा की। इस मौके पर प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार ने सृजन नामक स्कूल की पहली पत्रिका का विमोचन भी किया। सृजन नामक पत्रिका में विद्यालय की उपलब्धि और छात्रों के परफॉर्मेंस से संबंधित संदेश अंकित है। साथ ही शिक्षक और छात्रों द्वारा लिखे गए पोयम, पेंटिंग, लेख, छात्र और शिक्षकों के ग्रुप की तस्वीर भी पत्रिका में संकलित है। मौके प...