मुंगेर, मई 31 -- मुंगेर, एसं। श्री बड़ी काली महारानी मंदिर लल्लू पोखर का वार्षिकोत्सव गुरुवार की शाम धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव पर मां काली की विशेष पूजा के बाद पंडितों ने मां काली की महाआरती कर श्रद्धालुओं के सुख-समृद्धि की कामना की। महाआरती के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। मां के जयकारे से मंदिर परिसर गूंजता रहा। इस मौके पर भजन-कीर्तन भी हुए। इस अवसर पर सचिव सुबोध सहनी, पुरोहित प्रशांत मिश्रा, गौतम कुमार, पीयूष, विकास, नीतीश, आकाश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...