वाराणसी, मई 9 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। काशी फिल्म संस्थान का आठवां वार्षिकोत्सव गुरुवार को मनाया गया। पिपलानी कटरा स्थित नागरी नाटक मंडली के सभागार में भोजपुरी मनोरंजन जगत के कई चर्चित और युवा सितारों ने इसमें भाग लिया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का असर समारोह में भी देखने को मिला। नृत्य प्रस्तुतियों के लिए एक महीने से अधिक समय से पूर्वाभ्यास कर रहे युवा कलाकारों ने मात्र 30 घंटे में ही 'ऑपरेशन सिंदूर नामक नृत्य नाटिका तैयार कर ली। इसके मंचन के दौरान समूचा प्रेक्षागृह भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारों से गूंजता रहा। संस्था से जुड़े करीब पांच सौ कलाकारों में से दो सौ से अधिक युवक-युवतियों ने एक दर्जन से अधिक नृत्य प्रस्तुतियां दीं। भोजीवुड और बॉलीवुड के लोकप्रिय गीतों पर नृत्य का लुत्फ उनके परिजनों ने भी उठाय...