टिहरी, दिसम्बर 16 -- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज देवप्रयाग का 38वां वार्षिकोत्सव रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर यहां 8वां बाल मेला भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में 14वां स्थान हासिल करने वाली वैष्णवी कोटियाल सहित सात मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मंगलवार को सशिम देवप्रयाग का वार्षिकोत्सव मां सरस्वती की वंदना के साथ शुरू हुआ। देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, नगरपालिका अध्यक्ष ममता देवी, संकुल प्रमुख विद्या भारती नई टिहरी इंद्रपाल परमार ,पूर्व सैनिक जनार्दन प्रसाद राणाकोटी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करते कुल 43 प्रस्तुतियां दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रामी बौराणी नाटक, नंदा देवी ज...