सीतापुर, नवम्बर 28 -- बिसवां, संवाददाता। भारत के भविष्य को संवारने व बनाने में आज के बच्चे आगे चलकर अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। यह बात खंड शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने बीएनएसडी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के समापन के अवसर पर कही। उन्होंने कहा बच्चों को विद्यालय की शिक्षा व संस्कार के साथ के घर पर भी उनके माता-पिता द्वारा समय देकर उनका उत्साह बढ़ाना चाहिए। कार्यक्रम को समाज सेविका रेनू मेहरोत्रा व वरिष्ठ अधिवक्ता रामेंद्र त्रिवेदी ने भी संबोधित किया। प्रबंधक अमर मेहरोत्रा व नमन मेहरोत्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका साइसा अंसारी ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य फ्रांसिसका गिल, देवेंद्र वर्मा, प्रतिभा मेहरोत्रा, राखी टंडन, पूर्व चैयरमैन अतीक खां, प्रदीप चौहान, मोहित जायसवाल, अधिवक्ता रजनीश मिश्रा, अरुण सिंह स...