बगहा, जून 22 -- बेतिया। श्रीहनुमान आराधना मंडल प्रयाग जिला इकाई की एक बैठक रविवार को शहर के स्टेशन चौक के समीप संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने की। बैठक में 10 जुलाई को पूर्वी चंपारण में आयोजित कार्यक्रम में अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गयी। जिला वार्षिकोत्सव के लिए 19 जुलाई की तिथि नर्धिारित की गयी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि अगली बैठक में 24 वें वार्षिकोत्सव के लिए समितियों का गठन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...