जमुई, दिसम्बर 26 -- सिकंदरा । निज प्रतिनिधि सिकंदरा प्रखंड के महादेव सिमरिया पंचायत अंतर्गत लखरानी प्रगतिशील आवासीय विद्यालय धनवे 31 दिसंबर 2025 को विद्यालय के 36वें वार्षिकोत्सव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक और बौद्धिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ-साथ विद्यालय वार्षिकोत्सव के अवसर पर एक जनवरी से 7 जनवरी 2026 तक सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का विशेष आयोजन किया गया है। जहां कथावाचक के रूप में राष्ट्रीय स्तर के प्रकांड विद्वान लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के संस्कृत व्याकरण विभागाध्यक्ष डॉ श्रीराम किंकराचार्य जी महाराज पधार रहे हैं। विद्यालय परिवार और ग्राम वासियों में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा...