लखीसराय, मार्च 14 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर के वार्ड संख्या 14वीं जगदंबा पाठ में स्थित शनि देव मंदिर के समीप संचालित गुरुकुल मानव संस्कार पब्लिक स्कूल में गुरुवार को वार्षिकोत्सव सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के संचालक गौरव कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली छात्राओं में शामिल राजकुमारी, जानवी कुमारी, चाहत कुमारी और लक्ष्मी कुमारी द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत तथा कार्यक्रम में शामिल रहे बतौर मुख्य अतिथि नगर सभापति के प्रतिनिधि सुजीत कुमार एवं अन्य के द्वारा किए गए दीप प्रज्वलन से हुआ। शुरू हुए कार्यक्रम के बाद एक से एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें संगीत, नृत्य, प्रहसन तथा लघु नाटक शामिल थे। आंचल कुमारी, शिवानी कुमारी, जानवी कुमारी और किशन कुमार के द्वारा प्रस्तुत किए गए राधा कृ...