उरई, नवम्बर 17 -- उरई। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आगाज 4.0 का आयोजन 18 नवंबर को विद्यालय परिसर में होगा। कार्यक्रम में चीफ गेस्ट फिल्मी अभिनेता चंकी पांडेय होंगे। इसके अलावा आदर्श गुप्ता व प्रोफेसर सुरेश सिंह अपोलो दिल्ली भी मौजूद रहेंगे। यह जानकारी दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक सारविल सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि यह स्कूल का चौथा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम है। इसमें स्कूली बच्चों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आयोजन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...