कानपुर, दिसम्बर 4 -- कानपुर। डॉ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल, कल्याणपुर में 06 दिसंबर को वार्षिकोत्सव इनविक्टस का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में प्रधानाचार्या अंजलि बाजपेई ने बताया कि वार्षिकोत्सव का मुख्य विषय वसुधैव कुटुंबकम है, जिसका उद्देश्य छात्रों एवं समाज को प्रेम, सहयोग, समानता एवं स‌द्भावना का संदेश देना है। सम्मेलन में उत्कर्ष गुप्ता, शौर्या सिंह, अमृता श्रीवास्तव आदि छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। आनंद-सृजन, सालसा, हिंदी एवं अंग्रेजी नाटक, आर्मी डांस, योग-दर्शन आदि समारोह के आकर्षण होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...