मुरादाबाद, दिसम्बर 24 -- राज्य परियोजना निदेशक, माध्यमिक शिक्षा अभियान को शिवहरि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पुरस्कार वितरण एवं वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बोर्ड एवं गृह परीक्षा, खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता में श्रेष्ठता के क्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को उनके अभिभावकों के साथ मंच पर आमंत्रित कर शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात समस्त अतिथियों एवं अभिभावकों को जलपान कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया, प्राचार्य आशा सैनी और शिक्षिकाओं ने इस दौरान अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. निधि अग्रवाल, प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज मुरादाबाद ,...