भागलपुर, अप्रैल 6 -- उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय महेशामुंडा में वार्षिकोत्सव प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार वितरण (दीक्षांत समारोह) का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक पवन कुमार यादव ने किया। प्रधानाचार्य राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में विद्यालय के अध्यापक अमर कुमार साह, कविता राय, सुचित्रा स्तुति आदि ने अपने-अपने वर्ग प्रथम से दशमी कक्षा तक जिन छात्रों नें प्रथम, द्वितीय और तृतीय सर्वोच्च अंक लाकर विद्यालय और अविभावकों का नाम रोशन किया उन सभी को प्रशस्ति पत्र और लेखनीय पुस्तिका सहित एक मेडल उपहार दिया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...