साहिबगंज, जुलाई 20 -- साहिबगंज। जिला में गंगा नदी के बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। यहां गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे गंगा का जलस्तर जल्द ही खतरे के निशान को पार कर जायेगा। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार की सुबह यहां पर गंगा का जलस्तर वार्निंग लेवल 26.25 मी. से 36 सेंमी. ऊपर यानि 26.61 मी. पर था। रविवार की सुबह तक 26.82 मी. तक पहुंचने का पूर्वानुमान है। आयोग कार्यालय के अनुसार, साहिबगंज में गंगा का जलस्तर प्रति दो घंटा पर एक सेमी. की रफ्तार से बढ़ रहा है। उधर, गंगा के ऊपरी इलाकों प्रयागराज से लेकर बक्सर, पटना, हाथीदह, मुंगेर, भागलपुर, कहलगांव में भी जलस्तर कई स्थानों पर खतरे के निशान से पार करते हुए बढ़ोतरी पर है। फरक्का में भी जलस्तर बढ़ोतरी जारी है। गंगा का जलस्तर निरंतर बढ़ने से जिला के दियारावासियों की नींद उ...