साहिबगंज, जुलाई 28 -- साहिबगंज। साहिबगंज में गंगा नदी का जलस्तर रोजाना घट रहा है तो जिला प्रशासन व बाढ़ प्रभावित होने वाले इलाके के लोगों को कुछ राहत मिली है। हलांकि यह राहत तात्कालिक भी हो सकती है। सोमवार की सुबह यहां पर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 27.25 मी. से करीब 21 सेंमी. नीचे 27.04 मी. पर आ गया था। तेज रफ्तार से जलस्तर कम हो रहा है। वहीं अभी गंगा का जलस्तर वार्निंग लेवल 26.25 मी. से काफी ऊपर है। वार्निंग लेवल से नीचे आने में अभी काफी समय लग सकता है। हलांकि अभी सावन चल रहा है और भादो आना है तो बारिश तो एकबार फिर जोर पकड़ेगी तो जलस्तर एक बार फिर बढ़ने से इंकार नहीं किया जा सकता। बहरहाल, जलस्तर कम होने से सबसे अधिक राहत जिला के दियारावासी को मिली है। वहीं शहर के कुछ रिहाइसी इलाकों के लोगों ने भी राहत की सांस ली है। रूक रूक कर हो रही ब...