सोनभद्र, मई 12 -- अनपरा,संवाददाता। पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का विरोध कर रही विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन के मध्य बहुप्रतीक्षित वार्ता सोमवार 12 मई को होगी। संघर्ष समिति ने पॉवर कारपोरशन प्रबन्धन से वार्ता के लिए सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने को लेकर निजीकरण के विरोध में चल रहे आन्दोलन के दौरान की गयी समस्त उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियां वापस लेनी की मांग दोहरायी है। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के अन्तर्गत आने वाले 42 जनपदों के निजीकरण के एकतरफा फैसले के विरोध में बिजली कर्मचारी, संविदाकर्मी और अभियन्ता विगत 05 माह से अधिक समय से आन्दोलनरत हैं। लोकतांत्रिक ढंग से शांतिपूर्वक आन्दोलन करने वाले बिजली कर्मियों पर पॉवर ...