रांची, अगस्त 7 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार एरिया स्थित सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय में गुरुवार को सीसीएल प्रबंधन और असंगठित जनता मजदूर संघ के बैनर तले समझौता वार्ता का आयोजन किया गया। यह वार्ता पिपरवार एरिया अंतर्गत कार्यरत हल्के वाहन चालकों की मांगों को लेकर बुलाई गई थी। बैठक में चालकों को एचपीसी (हायर पे-स्केल कमेटी) के अनुरूप वेतन, साप्ताहिक अवकाश तथा अन्य सुविधाएं प्रदान किए जाने की मांग रखी गई। हालांकि बैठक के दौरान सीसीएल प्रबंधन ने इन मांगों को मानने से इंकार कर दिया, जिसके चलते वार्ता बेनतीजा रही। वार्ता विफल होने पर जनता मजदूर संघ के एरिया सचिव रविंद्रनाथ सिंह ने कहा कि प्रबंधन 5 अगस्त से ही हमें अलग-अलग तारीखें देकर भ्रमित कर रहा है। रविंद्रनाथ सिंह ने घोषणा की कि यदि प्रबंधन हमारी जायज मांगों पर वार्ता कर समाधान नहीं करता है,...