धनबाद, नवम्बर 20 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल की रेलवे साइडिंग में काम करने वाले सेल पीकिंग मजदूरों को एचपीसी के तहत वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर धनबाद सांसद ढुलू महतो की उपस्थिति में कोयला अधिकारियों की बुधवार को हुई वार्ता बेनतीजा रही। इसके बाद पूर्व निर्धारित ब्लॉक दो व बरोरा क्षेत्र का चक्का जाम आंदोलन गुरुवार से तय है। वार्ता में प्रबंधन ने एचपीसी वेतन के संबंध में कहा कि मजदूरों को सिर्फ डिपार्टमेंटल कोयला उत्पादन पर ही पीकिंग कार्य दिया जाता है। इस पर यूनियन प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रबंधन डिपार्टमेंटल मशीनों की उपयोगिता बढ़ाते हुए आउटसोर्सिंग कार्य बंद करे। कोयला उपलब्ध नहीं होने के कारण लोकल सेल के मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। श्रमिक प्रतिनिधियों ने प्रबंधन पर मजदूरों के पीएफ व पेंशन राशि उनके खाते म...