बिजनौर, अगस्त 25 -- बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष चौधरी वीर सिंह सहरावत ने किसानों की मांगों को लेकर डीसीओ कार्यालय में धरना दिया। धरने पर अधिकारियों से वार्ता विफल होने पर डीसीओ कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया है। सोमवार को बकाया गन्ना भुगतान और गन्ना किसानों की अन्य प्रमुख समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के बैनर तले जिलाध्यक्ष चौधरी वीर सिंह सहरावत के नेतृत्व में जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय बिजनौर पर धरना-प्रदर्शन किया। किसानों के साथ गन्ना सचिव, एससीडीआई और बिलाई चीनी मिल के जीएम केन राहुल चौधरी से वार्ता हुई लेकिन मांगों पर सहमति न बनने पर वार्ता विफल हुई। जिलाध्यक्ष चौधरी वीर सिंह सहरावत ने बताया कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा धरना अनिश्चितकालीन रहेगा। जिलाध्यक्ष ने कहा ...