संभल, अगस्त 6 -- जिलेभर में खाद की किल्लत के बीच किसानों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर भाकियू असली ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को किसानों ने खानपुर गांव में पंचायत कर आंदोलन की रणनीति तैयार की। वहीं शाम को एसडीएम से किसानों की उनके कार्यालय में वार्ता हुई लेकिन वह विफल रही। खाद के लिए किसान महीनेभर से परेशान हैं। प्राइवेट दुकानों पर किसानों को यूरिया का बैग 600 रुपये तक मिल रहा है। सहकारी समितियों और इफको केंद्रों पर हजारों किसान धक्के खा रहे हैं। खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों की समस्या के समाधान के लिए भाकियू असली ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को भाकियू असली ने खानपुर गांव में पंचायत कर किसानों की खाद की किल्लत को लेकर मंथन किया। संगठन के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि 6 अगस्त को मंडी समिति से पैदल मार्च नि...