सोनभद्र, जनवरी 25 -- अनपरा,संवाददाता। भारतीय कोयला खदान श्रमिक संघ शाखा मुख्यालय का मांगों को लेकर दो दिन से जारी आंदोलन शनिवार देर शाम प्रबन्धन व यूनियन पदाधिकारियों के मध्य सहमति के बाद स्थगित हो गया है। बैठक में ओवरसियर ग्रेड सी की पदोन्नति मानव संसाधन बजट में उपलब्ध रिक्तियों व योग्यता और पात्रता अनुसार होंगी।एनसीएल मुख्यालय में पीने के पानी की समस्या का समाधान होगा। कालोनी में पर्याप्त सीसीटीवी लगाने पर सहमति बनी। स्पीड ब्रेकर बनाये जाने और स्डेडियम के विकास पर सहमति बनी है। प्राइवेट ठेक श्रमिकों व सुरक्षा कर्मियों के सीएमपीएफ भुगतान शीघ्र कराने का आश्वासन भी प्रबन्धन ने दिया है। लगभग 14 सूत्रीय मांग पत्र पर सहमति बनने के बाद उपमहाप्रबन्धक मां संसाधन की अपील पर आंदोलन स्थगित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...