आदित्यपुर, अगस्त 12 -- आदित्यपुर। जल संसाधन विभाग के अपर सचिव अशोक कुमार के बुलावे पर झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ त्रिपाठी गुट का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की समस्या को लेकर उनसे मिला। महासंघ के महासचिव राजाराम सिंह अध्यक्षता में हुई इस वार्ता में अपर सचिव द्वारा क्षेत्रीय स्तर के कर्मचारियों की नियुक्ति, प्रोन्नति, संपुष्टि, टंकण ज्ञान परीक्षा एवं अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई। वार्ता में अवर सचिव विनोद कुमार, प्रशाखा पदाधिकारी पप्पू कुमार भी उपस्थित थे। इस दौरान महासंघ को आश्वस्त किया गया कि मुख्य अभियंता के अधिकार क्षेत्र में कोई अतिक्रमण नहीं होगा, जिससे क्षेत्रीय कर्मचारियों को परेशानी हो। इस अवसर पर महासंघ के सम्मानित अध्यक्ष विमल कुमार सिंह, प्रांतीय संयुक्त सचिव प्रमाण शंकर, मुन्नू राम हा...