बोकारो, अप्रैल 16 -- बोकारो। जय झारखंड मजदूर समाज की ओर से कोक ओवेन एंड कोक केमिकल विभाग के सल्फेट प्लांट मे 17 व 18 अप्रैल के लिए 48 घंटे का मांग पत्र सह हड़ताल नोटिस दिया गया था। जिसपर बुधवार को महाप्रबंधक प्रभारी कोक ओवेन के कार्यालय मे यूनियन प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता हुई। बैठक में महाप्रबंधक प्रभारी पीएस कुमार, केएन झा, एसके दत्ता, सहायक महाप्रबंधक उज्जवल कुमार उपस्थित थे। जिसमें ठेकेदार की ओर से उन 12 मजदूर का गेटपास रोक दिया गया था। जो वेतन में से पैसा लौटाना बंद कर दिया था। जिसमें से 10 मजदूरों का 15 अप्रैल तक गेट पास दिया गया। बचे 2 मजदूर का गेट पास के लिए प्रोसेस किया गया। जिन दो मजदूर को पैसा नहीं लौटाने के कारण एसडब्लू से एसएसडब्लू कर दिया गया था को भी 5 दिनों के भीतर एसडब्लू बनाने का वादा किया गया। कुछ मांगो के लिए उच्च स्त...