नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने बुधवार को स्वीकार किया कि कुछ लोग केंद्र के साथ हो रही वार्ता में असंतुलित प्रतिनिधित्व से नाखुश हैं। हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी मुद्दों को बातचीत के जरिए सुलझा लिया जाएगा। गुप्ता ने कहा कि लेह एपेक्स बॉडी (एलएबी) और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (केडीए) ने गृह मंत्रालय की उप-समिति के साथ पिछली बैठक के बाद अपनी मांगों का 29 पृष्ठों का मसौदा प्रस्ताव तैयार किया है। उन्होंने कहा कि जब हम साथ बैठेंगे, तो कई बातें सामने आएंगी। इस पूरे मामले पर अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को दे दी है, इसलिए उन्हें इस पर चर्चा करने दीजिए। इस दौरान उन्होंने सफेदपोश आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ करने और देश में बड़े हमलों को रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस की सराहना की और ऐसे षड्यंत्रों में शामिल लोगों...