बिजनौर, मई 6 -- राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के धरने पर अधिकारियों के वार्ता के लिए न आने पर गुस्साएं किसानों ने कलक्ट्रेट रोड ट्रैक्टर ट्राली लगाकर जाम कर दी। इस दौरान किसानों की पुलिस अधिकारियों से नोकझोंक हुई। अधिकारियों के पहुंचने पर किसान शांत हुए। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू और प्रदेश महासचिव कैलाश लांबा के नेतृत्व में किसानों ने मांगों को लेकर कलक्ट्रेट में धरना दिया। धरने पर कई मांगों को लेकर किसान खूब गरजे। जिलाध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू ने कहा कि सहकारी समितियों ने किसानों से लिया जाने वाला ब्याज 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दिया है, उसे तीन प्रतिशत ही किया जाए। सहकारी समितियों ने जो लोन देने के लिए किसान का गन्ना भुगतान का खाता नंबर सहकारी बैंक में खुलवाने की शर्त रखी है वह हटाई जाए। जिलाध्यक्ष...