चतरा, नवम्बर 8 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। ठेका श्रमिकों के समायोजन के सवाल पर पिछले 48 घंटे से चल रहे आंदोलन पर वार्ता के बाद शनिवार से विराम लग गया है। इसके साथ ही आम्रपाली में कोल उत्पादन शुरू हो गया। जीएम अमरेश कुमार की मौजूदगी में त्रिपक्षीय वार्ता में बीएलए खनन कंपनी ने 125 को समायोजन करने की सहमति दे दिया है, शेष वर्करों के लिए समय की मांग की है। बताया गया कि इस मामले में शुक्रवार से ही वार्ता चल रही थी। परन्तु समायोजन के संख्या पर सहमति नहीं बन पा रही थी। लिहाजा सीसीएल ने शुक्रवार की रात से ही कोयले की उत्पादन आरंभ करवा दिया। परन्तु वार्ता की दरवाजा खोले रखा। शनिवार को अंतिम वार्ता हुई जिसमें 291 में फिलहाल 125 को बीएलए ने समायोजन पर मुहर लगा दिया। इसकी पुष्टि श्रमिक नेता रमेश वर्मा ने बताया कि सवा सौ वर्करों का एटेंडेंस बनना आरंभ हो...