भभुआ, दिसम्बर 13 -- नगर परिषद व कर्मियों के बीच में 1118 रुपए की वृद्धि पर बनी सहमति पहले से निर्धारित दैनिक मानदेय 489 से बढ़कर 532 रुपया दिया पारिश्रमिक (पेज तीन) भभुआ, नगर संवाददाता। नगर परिषद के सफाई कर्मियों की हड़ताल शनिवार की दोपहर समाप्त हो गई। हड़ताल समाप्त होने से पहले नगर परिषद के सभापति विकास कुमार तिवारी बबलु एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने सफाई कर्मियों के मानदेय बढ़ाने को लेकर वार्ता की। उनकी वेतन वृद्धि को लेकर सकारात्मक सहमति बनी। लंबे समय से वेतन बढ़ोतरी की मांग कर रहे सफाई कर्मियों को प्रशासन की ओर से आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल वापस ले ली गई। शनिवार की दोपहर नगर परिषद परिसर में कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने सभी सफाई कर्मियों को बुलाकर उनके साथ वार्ता की। वार्ता के दौरान सफाई कर्मियों ...