बोकारो, जुलाई 30 -- वार्ता के बाद डीवीसी अप्रेंटिसों का धरना स्थगित चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। डीवीसी प्रबंधन के साथ डीवीसी अप्रेंटिस एसोसिएशन व डीवीसी मजदूर संघ की वार्ता के बाद चंद्रपुरा में चल रहा धरना स्थगित कर दिया गया। एसोसिएशन के सचिव अंबिका प्रसाद ने बताया कि सोमवार को डीवीसी की विभिन्न यूनिटों से आए अप्रेंटिसों ने दिन भर यहां पानी में भींगते हुए धरना दिया। मगर देर शाम प्रबंधन के आश्वासन के बाद इस धरना को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। बताया कि स्थानीय प्रबंधन ने बहुत जल्द डीवीसी के उच्चाधिकारियों के साथ नियोजन व अन्य मुद्दे पर वार्ता का आश्वासन दिया है। सीटीपीएस में वार्ता में प्रबंधन की ओर से सीनियर जीएम एचआर डा डीसी पांडेय, एसोसिएशन के सचिव अंबिका प्रसाद, बीएमएस के महामंत्री तपन दास, सयन मंडल, दिलीप यादव, सुभाष महतो, राजकिशोर महतो आद...