आगरा, नवम्बर 27 -- नगर निगम प्रशासन के साथ हुई बैठक के बाद नगर निगम कर्मचारी समन्वय समिति ने 28 नवंबर को प्रस्तावित प्रदर्शन एवं धरने को टाल दिया है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कर्मचारियों की मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। नगर निगम ने सफाई कर्मियों की नियुक्ति, मृतक आश्रितों को नौकरी, विनियमितीकरण, एसीपी भुगतान, वर्दी वितरण सहित अन्य वैधानिक मामलों में अत्यधिक विलंब के चलते कर्मचारी समन्वय समिति की ओर से विशाल प्रदर्शन और सांकेतिक धरने की घोषणा की गई थी। इसको लेकर गुरुवार को नगर आयुक्त ने कर्मचारी नेताओं से वार्ता की। 1000 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति में देरी के सवाल पर कर्मचारी नेताओं को बताया गया कि इसके लिए टेंडर हो चुका है, जल्द ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 2006 से कार्यरत संविदा सफाई कर्मि...