गिरडीह, मई 3 -- गिरिडीह। सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के कबरीबाद में विभिन्न मांगों को लेकर पांच दिनों से चल रहा धरना शुक्रवार को वार्ता के बाद समाप्त हो गया। शुक्रवार को सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के जीएम कार्यालय के मीटिंग हॉल में सीसीएल प्रबंधन, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन व आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधि के बीच वार्ता हुई। वार्ता में राज्य सभा सांसद डॉ सरफराज अहमद, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, झाकोमयू के अध्यक्ष हरगौरी साव छक्कू, सचिव तेजलाल मंडल व आउटसोर्सिंग के कर्मचारीगण भी मौजूद थे। लगभग दो घंटे तक वार्ता चली और आउटसोर्सिंग कर्मियों की कई मांगों पर सहमति बनी। जिसके बाद धरना समाप्ति की घोषणा की गई। झाकोमयू के सचिव तेजलाल मंडल ने बताया कि वार्ता में मजदूरों को साप्तहिक छुट्टी, वेतन में बढ़ोतरी, हर स्केल में समान काम के लिए समान वेतन, कर्मियों...