गाज़ियाबाद, अप्रैल 4 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा सेक्टर चार के सी ब्लॉक की वार्तालोक सोसाइटी के 50 आवंटियों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ हो गया। करीब 18 साल से रजिस्ट्री नहीं हो पा रही थी। पुरानी समिति इन लोगों के बैनामे में अवरोध पैदा कर रही थी, जिसकी शिकायत करने के बाद पीड़ितों को लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी। पिछलेे दिनों नई समिति बनने के बाद रजिस्ट्री दोबारा शुरू हुई और गुरुवार तक पांच फ्लैटों की रजिस्ट्री हो चुकी थी।वार्तालोक सहकारी आवास समिति लिमिटेड के अध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि 20 से अधिक साल से यहां लोग रह रहे हैं। 336 फ्लैटों में से 50 की रजिस्ट्री नहीं हो पाई थी। पहले की समिति ने कभी दस्तावेज तो कभी शुल्क के नाम पर रजिस्ट्री लटका रखी थी। लोगों की शिकायत पर उप आवास आयुक्त (सहकारिता) ने समिति के पदाधिकारियों को हटाने का आदेश दिया था। इसके...