गढ़वा, जनवरी 2 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 में साफ -सफाई नियमित नहीं होने से कई जगहों पर कचड़ा का अंबार लगा रहता है। नाली की सफाई नहीं होने से गंदा पानी सड़क पर बहता है। उससे लोगों में नगर पंचायत के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है। वार्ड में नाली, पीसीसी सड़क अत्यंत जर्जर अवस्था में है। वार्ड में कई सड़कों की भी स्थिति काफी दयनीय है। वार्ड के आमर बिचला टोला में श्रवण पासवान के घर से लेकर भोलाराम के घर तक पीसीसी और गार्डवाल की आवश्यकता है। वहीं नहीं बना। वहीं इसी टोला में संजय पासवान के घर के पास प्रत्येक वर्ष बाढ़ के पानी का निकासी नहीं होने के कारण पीसीसी पथ क्षतिग्रसत हो जाता है। उससे आवागमन बाधित हो जाता है । यहां गार्डवाल की अति आवश्यकता है। वहीं वार्ड में आमर पश्चिम टोला के दिलीप पासवान सिपाही के घर से लेकर ग...