बांका, जनवरी 1 -- बांका, नगर परिषद। बांका नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 8 अंतर्गत वाटरवेज मोहल्ले में नगर प्रशासन की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। मोहल्ले में स्थित नाले का ढक्कन पिछले करीब तीन महीनों से टूटा पड़ा है, लेकिन अब तक उसकी मरम्मत नहीं कराई जा सकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला, ठोस कार्रवाई आज तक नहीं हो पाई। टूटे नाले के ढक्कन के कारण मोहल्लेवासियों को रोजमर्रा की जिंदगी में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि यह नाला मोहल्ले के रास्ते के बीचोबीच स्थित है। जहां से बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का आना-जाना हमेशा लगा रहता है। खुले नाले के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। मोहल्लेवासियों के अनुसार, अब तक कई छोटी-छोटी घटनाएं हो चुकी हैं...