दरभंगा, सितम्बर 16 -- नगर निगम के वार्ड नंबर सात के मिश्रीगंज मोहल्ले के लोग बागमती नदी के किनारे बसे होने के बावजूद पीने के पानी की घोर किल्लत से जूझ रहे हैं। विडंबना यह है कि जहां एक ओर नदी उनके बगल से बहती है, वहीं दूसरी ओर घरों तक साफ पानी पहुंचाने वाली व्यवस्था सालों से अधर में लटकी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां न सिर्फ पेयजल संकट है, बल्कि जलनिकासी की बदहाल स्थिति और गंदगी ने उनकी जिंदगी को और मुश्किल बना दिया है। मोहल्लेवासियों का आरोप है कि जनप्रतिनिधि चुनाव के समय वादे तो करते हैं, लेकिन समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाते। मिश्रीगंज के लोग बताते हैं कि हर बार पानी की समस्या उठाने पर नगर निगम और बुडको के अधिकारी गली की सड़कें तोड़कर पाइप बिछाने का काम शुरू कर देते हैं, लेकिन कुछ दिनों बाद काम अधूरा छोड़ द...