दरभंगा, सितम्बर 12 -- नगर निगम का वार्ड नंबर सात शहर के वीआईपी वार्डों में शुमार है। यहां कई बार ऐसे जनप्रतिनिधि चुने गए, जिनका नगर निगम पर खासा दबदबा रहा है। बावजूद इसके आज भी इस वार्ड की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। पेयजल आपूर्ति का अभाव, कचरा उठाव में लापरवाही, जर्जर सड़कें, बंदरों का आतंक और आवारा पशुओं की समस्या यहां की सबसे बड़ी परेशानियां बन चुकी हैं। नगर निगम का वार्ड नंबर सात कागजों पर भले वीआईपी वार्ड कहलाता हो, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि यहां के लोग आज भी पानी, सड़क और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। वार्ड के बंगलागढ़ इलाके में सबसे गंभीर समस्या पीने के पानी की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां कई साल पहले जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाई गई थी, लेकिन पानी की सप्लाई अब तक शुरू नहीं हो सकी। परिणामस्वरूप मोहल...