अलीगढ़, जुलाई 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। वार्ड 68 उस्मानपाड़ा के ख्वाजा चौक के आस-पास नलकूप चलने के बाद भी आखिरी छोर पर पानी नहीं पहुंच रहा है। इससे लोग परेशान है। उमस भरी गर्मी में पानी नहीं मिलने से लोगों ने रविवार की रात को ख्वाजा चौक पर प्रदर्शन किया। पाषर्द अब्दुल मुत्तलिब ने कहा कि नलकूप रातभर चलता है, लेकिन घरों में आखिरी छोर पर पानी नहीं पहुंचता है। वार्ड 68 ख्वाजा चौकी के पास नलकूप लगा है। नलकूप से 10 दिन पहले सब जगह पानी पहुंच रहा था। फिर यह नलकूप खराब हो गया। खराब होने के बाद नलकूप सही किया गया, लेकिन उसके बाद से आखिरी छोर पर स्थित घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। जलकल विभाग के अधिकारियों को कहा गया कि इसकी जांच कर लें। निरीक्षण के लिए भी अधिकारी आए, लेकिन समाधान नहीं हुआ। पाइपलाइन में कोई परेशानी है, जिसके कारण दिक्कत हो र...