समस्तीपुर, सितम्बर 11 -- श्ज्ञहर से उत्तर की ओर गंडक बांध की ओर जाने वाली मुख्य सड़क व इससे जुड़ी तमाम सड़कों के ईद गिर्द बसे मोहल्लों के लोग कई मूलभूत समस्याओं से पीड़ित हैं। हिन्दुस्तान बोले अभियान के तहत वार्ड के लोगों ने अपनी समस्याओं पर खुल का बोला। शाह जफर इमाम, मो. दुलारे सहित अन्य वार्ड के लोगों का कहना है कि हमलोग अपनी समस्या किसे सुनाएं, अपने वार्ड पार्षद से या नगर निगम की मेयर या नगर आयुक्त से। हमलोग अब निराश हो चुके हैं। नगर निगम का तीन साल का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। फिर भी हमारे नए वार्ड 6 की समस्या इस अवधि में दूर नहीं की गई। इसके लिए कौन जिम्मेदार है, यह नगर निगम को बताना चाहिए। इलाके की सबसे बड़ी समस्या जलजमाव है। फिर भी इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया। पूरी बरसात सड़क पर जल भराव से आवागमन प्रभावित होता है। नारकीय हा...