मोतिहारी, अगस्त 7 -- गर निगम मोतिहारी के वार्ड छह का जमला मोहल्ला अभी भी शहरी सुविधाओं से कोसों दूर है। साढ़े तीन साल पहले नगर निगम की सीमा में शामिल किया गया यह इलाका आज भी विकास की बाट जोह रहा है। यहां के लोगों का कहना है कि वे लोग निगम को टैक्स देते हैं। इसके बावजूद उन्हें पक्की सड़क, जलनिकासी के लिए नाला, पीने के लिए पानी, गलियों में स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। इनकी शिकायत है कि सड़कें ऐसी हैं कि हल्की बारिश में ही घुटनेभर पानी से गुजरने की मजबूरी हो जाती है। नियमित साफ-सफाई नहीं होने से भारी मुसीबत का सामना लोगों को करना होता है। जमला मोहल्ला निवासी राणा सिंह, अभय कुमार, महेश पंडित, नगीना राम व छोटेलाल कुमार कहते हैं कि जब मोतिहारी नगर निगम का दर्जा मिला तो एक उम्मीद की किरण जगी थी। उनलोगों को लगा था कि अब उनके कच्चे ...