भागलपुर, जून 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर के वार्ड संख्या 48 में बुधवार को मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने 15 लाख 3 हजार 593 रुपये की लागत से सड़क और ढक्कन सहित नाला निर्माण कार्य की विधिवत आधारशिला रखी। यह शिलान्यास समारोह पार्षद कल्पना देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें डिप्टी मेयर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन भी शामिल हुए। इस अवसर पर वार्ड 48 की पार्षद कल्पना देवी, मेयर प्रतिनिधि दीपक शर्मा, नगर निगम के अभियंता तथा स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। मेयर ने बताया कि इस परियोजना से वार्ड 48 में जल निकासी की समस्या का समाधान होने के साथ-साथ सड़कों की स्थिति में भी सुधार आएगा, जिससे स्थानीय निवासियों को काफी राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...