भागलपुर, सितम्बर 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड संख्या 47 में 19.75 लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। शनिवार को मेयर डॉ. बसुंधरा लाल और डिप्टी मेयर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन ने इसका विधिवत उद्घाटन किया। मेयर ने कहा कि इस महत्वपूर्ण परियोजना का उद्देश्य वार्ड में परिवहन और पहुंच में सुधार करना है। मौके पर वार्ड 47 की पार्षद नासरीन बेगम, पार्षद प्रतिनिधि, मेयर प्रतिनिधि दीपक शर्मा, नगर निगम के पदाधिकारी, संवेदक व स्थानीय निवासी भी उपस्थित थे। डिप्टी मेयर ने मौके पर कहा कि इस नई सड़क से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और विकास को गति मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...