मधुबनी, नवम्बर 1 -- मधुबनी, निज संवाददाता। वार्ड संख्या 45 के बारी टोल क्षेत्र में हो रहे सड़क और नाला निर्माण कार्य पर विवाद गहराता जा रहा है। कमल नारायण झा के घर से विधानंद झा के घर तक बना नाला पहले से ही काफी कमजोर बताया जा रहा है। वहीं, वर्तमान में कमल झा के घर से गौरी शंकर ठाकुर के घर तक निर्माण कार्य जारी है, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसमें कई गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया है। नाला सड़क के बीच में होने के कारण लोग इसे मजबूत बनाये जाने की मांग कर रहे हैं। शिकायत है कि पहले जो नाला बनाया गया उसे रेलवे लाइन तक नाला सटाया नहीं गया है और लगभग 150 फीट दूरी छोड़ दी गई है, जबकि स्वीकृत योजना में रेलवे लाइन तक निर्माण का स्पष्ट उल्लेख है। इसके अलावा अब जो नाला बनाया जा रहा है उसमें कई स्थानों पर नाले के ज्वाइंट में 10 से 15 फीट का अंतर छोड़ दिया ...